भरेड़ी-भोरंज में 1019 ने दी परीक्षा

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 भोरंज  —शनिवार को नवोदय में छठी कक्षा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके चलते सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरेड़ी व भोरंज में 1019 छात्रों ने अपना भाग्य अजमाया। इसमें 822 ने परीक्षा दी व 137 अनुपस्थित रहे। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिला के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षाएं हुईं। भोरंज में भरेड़ी व भोरंज के वरिष्ठ स्कूल में इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के  प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि भरेड़ी में 534 के लिए परीक्षा में बैठने का प्रबंध किया गया था, जिसमें 460 ने परीक्षा दी, जबकि 74 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। उसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोरंज में 485 छात्रों को छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा में बैठने का प्रबंध था, जिसमें 422 छात्रों ने परीक्षा दी और 63 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी भोरंज सुखदेव सिंह ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सफल व शांतिप्रिय रहा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App