भारतीय एथलीटों की बढ़ी मुश्किलें

By: Apr 1st, 2018 12:05 am

गोल्ड कोस्ट में शिविर के पास सिरिंज मिलने से हड़कंप

गोल्ड कोस्ट — कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में भारतीय एथलीटों के शिविर के पास से सिरिंज मिलने की खबर है। हालांकि, भारतीय अफसरों ने कहा है कि उनके किसी खिलाड़ी ने इनका इस्तेमाल नहीं किया है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। बता दें कि 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज चार अप्रैल को होगा, जिसमें 19 खेलों में भारतीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। कुछ खिलाड़ी पहले ही गेम्स विलेज पहुंच गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के सीई डेविड ग्रेवेमबर्ग ने कहा है कि विलेज के स्टाफ ने सीरिंज मिलने की सबसे पहले जानकारी दी थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई पुख्ता सबूत मिले तो सीडब्लूजी का मेडिकल कमीशन इस मामले को देखेगा। फिर इसे एंटी डोपिंग कैटागिरी में रखा जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि यह सिरिंज एक भारतीय बॉक्सर के रूम से मिली है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, भारतीय अफसरों का कहना है कि सिरिंज भारतीय एथलीट के रूम से नहीं मिली हैं। यह उस कंपाउंट में मिली है, जहां कई देशों के एथलीट ठहरे हुए हैं। इससे हमारे एथलीट्स का कोई लेना-देना नहीं है। भारतीय दल के डाक्टर्स ने ही सीरिंज मेडिकल कमीशन को दी थी, जिसके बाद उन्हें डिस्पोज कर दिया गया। उनके पास हमने पूछने को बहुत कुछ नहीं था और उसके बाद से कोई बात भी नहीं हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App