भारत-चीन पर आधी दुनिया की जिम्मेदारी

By: Apr 28th, 2018 12:11 am

मोदी ने जिनपिंग से कहा, दुनिया को कई मुश्किलों से आजाद करा सकते हैं दोनों देश

वुहान— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक शिखर वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऊपर दुनिया की 40 प्रतिशत जनसंख्या के लिए काम करने की जिम्मेदारी है। इसका मतलब है दुनिया को बहुत सारी मुश्किलों से आजाद कराना। इसके लिए साथ काम करना एक बड़ा अवसर है। शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने में भारत और चीन एक बड़ी भूमिका अदा करेंगे। दोनों देशों के बीच की सोच, समान अवसर, संपर्क, सपने और संकल्प विश्व शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि भारत के लोग इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि मैं पहला पीएम हूं, जिसे आप राजधानी से बाहर आकर लेने आए हैं। मुझे खुशी होगी अगर 2019 में ऐसी ही बैठक का आयोजन भारत की धरती पर हमें करने का अवसर मिले। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि पिछले 2000 साल में 1600 साल तक चीन और भारत ने ग्लोबल इकॉनोमिक ग्रोथ के लिए इंजन का काम किया है। इस दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से कहा कि वैश्विक विकास और शांति के लिए दोनों देशों को ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। मुझे ऐसा लगता है कि हम ऐसी अनौपचारिक बैठकें आगे भी जारी रख सकते हैं। बता दें कि चीन के वुहान में मोदी और शी के बीच शुक्रवार को बेहद गर्मजोशी में मुलाकात हुई। दोनों नेता काफी देर तक हाथ पकड़े आपस में बात करते नजर आए। इसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों के बीच सीमाओं पर शांति के लिए इस पहल को बेहद अहम माना जा रहा है। भूटान और सिक्किम के बीच स्थित डोकलाम में चीन और भारत की सेनाओं के बीच करीब 70 दिनों तक चले तनाव के बाद यह पहला मौका है, जब दोनों नेताओं ने मुलाकात की है। बता दें कि दो दिनों के पीएम मोदी के इस दौरे में 24 घंटे के भीतर पीएम मोदी छह बार शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात से उत्साहित चीनी मीडिया ने इसे एक नए युग की शुरुआत करार दिया है।

डोकलाम-सीपीईसी पर बात करें मोदी

नई दिल्ली — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह तनाव में नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें डोकलाम और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर जरूर बात करनी चाहिए। श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री, टीवी समाचारों से पता चला कि चीन यात्रा का कोई एजेंडा नहीं है। आप तनाव में नजर आ रहे हैं। आपको स्मरण कराने के लिए 1. डोकलाम 2. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरने वाला चीन -पाकिस्तान आर्थिक गलियारा। यह भारतीय क्षेत्र है। भारत आपको इन महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर सुनना चाहता है। आपको हमारा पूरा समर्थन है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App