भारत बना लेगा सिलिकन वैली

By: Apr 4th, 2018 12:08 am

वर्ल्ड बैंक की पांच साल पर नजर; इंडिया हेड बोले, बस माहौल की जरूरत

नई दिल्ली— वर्ल्ड बैंक के इंडिया हैड जुनैद कमाल अहमद ने कहा है कि भारत पांच साल में सिलिकन वैली की सफलता को दोहरा सकता है। उन्होंने इनवेशन पर वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट को जारी करते हुए मंगलवार को कहा, भारत में भी अपने यहां सिलिकन वैली स्थापित करने की क्षमता है पर देश में इनोवेशन के अनुकूल माहौल के विस्तार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत को इनोवेशन के लिए इकोसिस्टम को विस्तार देना होगा, क्योंकि यह मध्यम आय वर्ग वाला देश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जहां तक इनोवेशन का सवाल है, भारत के लिए यह काफी तार्किक सवाल है, क्योंकि यह निम्न मध्यम आय से उच्च आमदनी वाले देश बनना चाहता है। अहमद ने कहा, मुझे लगता है कि भारत पांच साल में सिलिकन वैली जैसा बन सकता है। दुनिया बदल रही है। हम छलांग लगा सकते हैं। विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री (समानता वाली वृद्धि, वित्त और संस्थान) विलियम एफ मालोनी ने कहा कि विकासशील देशों में नेशनल इनोवेशन सिस्टम को विस्तार देने की जरूरत है। अमरीका में सुंदर घाटियों के बीच बसे सिलिकन वैली को दुनिया ‘तकनीक के मक्का’ के तौर पर जानती है। सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के दक्षिणी हिस्से में स्थित सिलिकन वैली में 30 हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। सिलिकन वैली की टॉप कंपनियों में गूगल, ऐप्पल, अडोबी, फेसबुक, इंटेल, ओरेकल जैसे नाम शामिल हैं।

रुपया 16 पैसे मजबूत

मुंबई— घरेलू शेयर बाजार की तेजी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में आई गिरावट के दम पर मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे की छलांग लगाकर 65.02 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। पिछले पांच दिन से मुद्रा कारोबार बंद था और उससे पहले लगातार दो दिन भारतीय मुद्रा गिरावट में रही थी। शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे की तेजी में 65.09 रुपए प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 64.98 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ सोमवार के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त में 65.02 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App