भैरों मंदिर ज्वालामुखी की लुक बदलेगी

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

ज्वालामुखी —ज्वालामुखी के प्राचीन भैरों मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और पिछले दिनों हुए भारी भू-स्खलन से जर्जर हो गए मंदिर के स्थान पर आधुनिक तकनीक से बना भव्य मंदिर यहां पर बनाया जाएगा ्र, जिसके लिए मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने पचास लाख रुपए का बजट का प्रावधान भी कर दिया है। गौरतलब है कि मंदिर न्यास ज्वालामुखी के अंतर्गत ही यह प्राचीन भैरों बाबा मंदिर आता है, जिसका रखरखाव मंदिर न्यास के ही अधीन है। पिछले दिनों यहां  हुए भारी भू-स्खलन की वजह से मंदिर का मुख्य भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और एक अन्य भवन भी मलवे के नीचे दब गया था। बाबा की इतनी कृपा रही कि भवन में सोये लेबर के लोगों को खरोंच तक नहीं आई और मंदिर में बाबा की मूर्ति को छोड़ कर हर कुछ तबाह हो गया था। बाबा के भक्तों का यहां पर मंगलवार व शनिवार को मेला लगता है जिस कारण यहां पर पुराने भवन को तोड़ कर नए सिरे से लगभग एक करोड़ का अन्य निर्माण कार्य भी हो रहा है, जिसमें सराय,भवन व हवन कुंड आदि का निर्माण हो रहा है। इसी दौरान भू-स्खलन हो जाने से मंदिर के भवन को बुरी तरह से नुकसान हुआ था, जिसके स्थान पर मंदिर न्यास ने भव्य भवन बनाने के लिए निर्णय बजट की बैठक में ले लिया है और पचास लाख का बजट भी मुहैया हो गया है। इस संदर्भ में मंदिर अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि भैंरों मंदिर के नव निर्माण के लिये पचास लाख का बजट प्रावधान किया गया है शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा। मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ माह पहले यहां पर भू-स्खलन की वजह से मंदिर का अस्तित्व समाप्त हो गया था केवल मात्र भैरों बाबा की मूर्ति ही शेष बची थी जिसके लिए मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया है। स्थानीय विधायक रमेश धवाला ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में हुई मंदिर न्यास की बजट बैठक में निर्णय हुआ है कि भैरों बाबा का शानदार भव्य मंदिर बनाया जाये जहां पर यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की भी आस्था जुड़ी है। यहां पर यात्रियों को आकर्षित किया जा सके। यहां पर पार्क व मिनी चिडि़याघर आदि बनाने की भी योजनाएं है। जिन्हें आने वाले समय में पूरा किया जायेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App