मंडी के इतिहास-संस्कृति पर आज पढ़ेंगे शोधपत्र

By: Apr 3rd, 2018 12:01 am

शिमला – हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा लाल चंद प्रार्थी राज्य स्तरीय जयंती समारोह तीन अप्रैल को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में आयोजित किया जा रहा है। सांसद रामस्वरूप शर्मा इस समारोह के मुख्यातिथि होंगे। अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह ने कहा कि तीन अप्रैल को सुबह 11ः30 बजे उद्घाटन के बाद प्रथम सत्र में ‘मडी इतिहास एवं लोक संस्कृति’ विषय पर डा. हिमेंद्र बाली हिम द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किया जाएगा व विद्वानों द्वारा परिचर्चा की जाएगी। द्वितीय सत्र में दोपहर बाद 2ः30 बजे कवि सम्मेलन होगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल अकादमी की सदस्य डा. रीटा सिंह करेंगी। इसमें प्रदेश के लगभग 35 कवियों को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है। तृतीय सत्र में शाम 5ः30 बजे संगीत सदन, मंडी जनपद का पारंपरिक लोक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सचिव अकादमी डा. कर्म सिंह ने कहा कि इस समारोह में लगभग 45 विद्वानों को आमंत्रित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App