मंडी के चार स्कूलों की प्रोमोशन

By: Apr 14th, 2018 12:01 am

प्रदेश सरकार ने बढ़ाया दर्जा; एक स्कूल मिडल, तीन को बनाया हाई

 शिमला— प्रदेश सरकार ने मंडी जिला के चार स्कूलों को अपग्रेडेशन का तोहफा दिया है। इनमें मंडी जिला के नारायणबन के  प्राथमिक स्कूल को जहां मिडल का दर्जा दिया है, तो वहीं धरोटदार को मिडल से हाई,  बागी बनवास व धबेहर के मिडल स्कूलों को भी हाई स्कूल का दर्जा दिया गया है। इस बारे में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि जल्द अपग्रेड किए हुए स्कूलों में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू करने का प्रयास किया जाए। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन अपग्रेड किए हुए स्कूलों को तभी शुरू करें, अगर उसमें नियमों केअनुसार हाई स्कूलों में सात कमरे और सकेंडरी स्कूल में 14 कमरे उपलब्ध करवाए गए हों। अपग्रेड किए हुए स्कूल प्रबंधन  को निर्देश दिए गए हैं कि हो सके तो इस सत्र से ही कक्षाएं शुरू करें ओर अगर छात्रों के लिए और सुविधाओं की जरूरत हो तो शिक्षा विभाग के माध्यम से सरकार को डिमांड भेजी जाए। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने मंडी जिला के अपग्रेड किए हुए स्कूलों से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि स्कूल शरू हों या नहीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन एक हफ्ते में सरकार को रिपोर्ट भेजें, जिसमें ब्लॉक, पंचायत के साथ स्कूल का नाम भी होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार जरूरत के हिसाब से सरकारी स्कूलों को अपग्रेड कर रही है। बहुत जल्द सरकार स्कूलों में रिक्त पढ़े शिक्षकों को भी भरेगी।

मिडल स्कूलों को शिक्षकों के 18 पद मंजूर

सरकार ने प्रदेश के मिडल स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने की कवायद भी तेज कर दी है। प्रदेश सरकार ने  18 पद शिक्षकों के विभिन्न विषयों के लिए भरने की भी अधिसूचना जारी की है। शिक्षकों के ये पद प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में भरे जाएंगे। इनमें आर्ट्स, नॉन मेडिकल, शास्त्री, के विषय पर टीजीटी पद भरे जाएंगे।  वहीं, मिडल स्कूलों में तीन पद प्रधानाचार्य व इसके अलावा टीजीटी के अन्य तीन पद, साइंस व भाषा शिक्षक की भी भर्ती की जा रही है। सरकार ने शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों के अन्य खाली पदों को भरने के भी निर्देश दिए हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App