मनस्वी मिस-सानिध्य मिस्टर किंडरगार्टन

By: Apr 17th, 2018 12:10 am

सोलन —शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में मिस्टर व मिस किंडरगार्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राइमरी क्लास के लिए हिमाचल मेरा गर्व थीम पर आधारित डेक्लामेशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल डायरेक्टर एवं प्रिंसीपल नीति शर्मा ने की।  मिस्टर व मिस किंडरगार्टन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिमाचली वेशभूषा में सज-धजकर आए नन्हे बच्चों ने रैंप पर हिमाचली संस्कृति की अद्भुत छटा बिखेरी। जूनियर वर्ग में मिस्टर किंडरगार्टन का खिताब सानिध्य बाली, एकनूर और तन्मय ने हासिल किया। वहीं, मिस किंडरगार्टन का खिताब मनस्वी, धानी और धृति ने हासिल किया। हर्षिता, समायरा गुप्ता, विहान और अनुभव रनरअप रहे। सीनियर वर्ग में मिस्टर किंडरगार्टन आदिश जिंटा और वरुण रहे। वहीं, मिस किंडरगार्टन आइरा गुप्ता, अन्वी, भाव्या मालिक और गुंजन रहे, जबकि अनन्या और अग्रिमा रनर अप रहे। हिमाचल मेरा गर्व थीम पर आधारित डेक्लामेशन प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे आत्म विश्वास से अपने विचार रखे। इसमें चौथी कक्षा की इप्शिता प्रथम, कृतिका दूसरे और प्रीति तीसरे स्थान पर रही। तीसरी कक्षा से हंसूजा ने पहला, सानिध्य और वंशोदिता ने दूसरा और तेजस्वनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही, दूसरी कक्षा में सौहारथ, नलिन और अवनि व  पहली कक्षा में एधित, दीहर और उत्कर्ष ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार जीता। बेस्ट प्रेजेंटेशन का पुरुस्कार आरव्या अग्रवाल, वंशोदिता, हांसूजा और धन्वी ने जीता। डायरेक्टर प्रिंसिपल नीति शर्मा ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में नैंसी, श्रुति, मोनिका और पूनम ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App