मनाली में 23 से शुरू होगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 मनाली —23 से 30 अप्रैल तक पर्यटन नगरी मनाली में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया जाएगा। मनाली एसडीएम रमन घरसंगी मनाली में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 23 अप्रैल को मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में मनाली के गैर सरकारी संगठनों के अलावा स्कूली छात्र भी भाग लेंगे। एसडीएम ने बताया कि 24 को मनाली के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 25 को जिला स्तरीय आयोजन कुल्लू में किया जाएगा जिसमें वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर भी शिरकत करेंगे।  26 को मनाली के मिनी सचिवालय में मनाली के सभी व्यवसायिक संगठनों के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी बैठक करेंगे जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी जाएगी। 29 को टैक्सी यूनियन मनाली के सभागार में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वाहन चालकों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी। अतिम दिन 30 अप्रैल को कार्यक्रम का समापन होगा। सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों संग बैठक आयोजित की जाएगी और एक सप्ताह तक चलने वाले सडक सुरक्षा सप्ताह बारे विस्तृत चर्चा की जाएगी। एसडीएम ने सभी लोगों से आग्रह किया कि सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे। बैठक में सरकारी व गैर सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और समाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App