मांगें पूरी करने को 30 तक का अल्टीमेटम

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

शाहतलाई – हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता संघ की 30 अप्रैल तक मांगे न मांगी गई तो संघ हड़ताल पर चला जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि अभियंता संघ की मांगें पूरी न होने की सूरत पर आपना मोबाइल फोन भी बंद रखेंगे। जबकि संघ वर्क टू रूल भी अपनाएगा। इनका कहना है कि सुबह दस बजे से लेकर शाम के पांच तक ही काम किया जाएगा अगर ड्यूटी समय से बाहर कोई आपूर्ति होती है तो उसे पूरा नहीं किया जाएगा। संघ का आरोप है कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को कड़ी मेहनत करके दिन-रात बिजली उपलब्ध कराने वाले अभियंता से वेतन के मामले में भेदभाव किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता संघ ने यह भी निर्णय लिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं होता है तो वे 14 मई को शिमला मे राज्य स्तरीय धरना दिया जाएगा। उनका कहना है कि संघ की मांगें वर्षों से लंबित है पर सरकार इन्हें पूरा नहीं कर रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जोन प्रधान राजेश खरयाल तथा हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता दिनेश कौंडल जोन प्रधान बिलासपुर ने बताया कि पंजाब की तर्ज पर संशोधित वेतनमान नहीं मिल रहा है जिस के लिए राज्य विद्युत बोर्ड सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता संघ गत  दो वर्षों से संघर्ष कर रहा है। हालांकि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन ने जुलाई 2016 को अधिसूचना जारी कर के संशोधित वेतनमान 2011 से जारी कर दिया है। राजेश खरयाल जोन प्रधान राज्य विद्युत परिषद डिप्लोमा इंजीनियर संघ हिमाचल प्रदेश का कहना है कि पंजाब की तर्ज पर संशोधित वेतनमान नहीं मिल रहा है जिस के लिए राज्य विद्युत बोर्ड सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता संघ गत  दो वर्षों से संघर्ष कर रहा है। हालांकि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन ने जुलाई 2016 को अधिसूचना जारी कर के संशोधित वेतनमान 2011 से जारी कर दिया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App