मिलेनियम पब्लिक स्कूल लवकाणा, चंबा

By: Apr 4th, 2018 12:10 am

चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल लवकाणा में सत्र 2018-19 का नर्सरी से लेकर दसवीं तक का दाखिला आरंभ हो चुका है। यह विद्यालय सन् 2016 में आरंभ हुआ और 2018 तक इस विद्यालय ने काफी प्रगति की। जब यह विद्यालय स्थापित हुआ। उस समय विद्यार्थियों की संख्या 80 थी, जो अब बढ़कर 150 हो चुकी है। विद्यालय में प्रशिक्षित अध्यापक व अध्यापिकाएं हैं, जो बच्चों के विकास के लिए सदैव कार्यरत रहते हैं। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री आकश महाजन जी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। इसके लिए विद्यालय में हर सप्ताह तरह-तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। जैसे खेलकूद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता आदि । विद्यालय का वातावरण पूर्णतया अनुशासित है। अध्यापक स्वयं अनुशासन में रहकर बच्चों को भी अनुशासित होने के गुण सिखाते हैं। विद्यालय का भवन काफी बढ़ा है। विद्यालय में 24 कमरे हैं, जो  खुले और हवादार हैं। यह विद्यालय तीन मंजिला है और हर मंजिल में अलग-अलग तीन-चार शौचालय बच्चों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। विद्यालय में बच्चों को पीने के लिए प्यूरोफाइड पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। बच्चों को यहां फूड वार्मर के द्वार गर्म खाना दिया जाता है। बच्चों की सुरक्षा हेतु यहां पूरे भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विद्यालय में कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब और लाइबे्ररी आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस विद्यालय को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की मान्यता प्राप्त है और सीबीएसई के लिए आवेदन किया जा चुका है। स्कूल के छात्रों को इस ढंग से तैयारी करवाई जाती है कि वे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बन सकें। खेलकूद की गतिविधियां भी छात्रों के विकास में सहायक होती हैं। स्कूल में छात्रों को समय-समय पर खेलकूद गतिविधियां भी करवाई जाती हैं, ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें। कई तरह की दूसरी प्रतियोगिताएं भी स्कूल में करवाई जाती हैं, जिनसे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। छात्र जीवन में अनुशासन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्कूल के छात्रों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी जाती है। एक अनुशासन वाला छात्र ही जीवन में प्रगति कर सकता है। स्कूल में योग्य शिक्षक छात्रों को शिक्षा देने के लिए रखे गए हैं। स्कूल का योग्य स्टाफ हर समय छात्रों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए तत्पर रहता है। स्कूल में किसी भी बाहरी तत्त्व को नहीं आने दिया जाता। हर समय यही कोशिश रहती है कि स्कूल में पढ़ाई का बेहतर माहौल बना रहे। इतने कम समय में ही इस स्कूल ने छात्रों को बेहतर शिक्षा देते हुए अच्छा नाम कमाया है।

– दीपक शर्मा, चंबा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App