मैड ब्वायज ने जीती ट्रॉफी

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —समरकोट में मैड ब्वायज कमलाऊ का क्रिकेट प्रतियोगिता पर खूब जादू चला। समरकोट पंचायत के डीएमसी सेरी में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर मैड ब्वायज कमलाऊ ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। मैड ब्वायज ने प्रतिस्पर्धा में इलाके भर से आई करीब 60 टीमों को पछाड़कर 77 हजार रुपए और ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता के समापन समारोह में रोहडू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने बतौर मुख्यातिथि शरीक होकर विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार से नवाजा। आयोजक कमेटी ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मैड ब्वायज और रोल्टा ब्रदर्ज शरन के बीच खेला गया। इसमें कमलाऊ ने पहले खेलते हुए निर्धारित आठ आवरों में 95 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम शरन के समक्ष रखा। कमलाऊ टीम की ओर से सोनू चौहान, गोलू चौहान और रोनू चौहान ने 25-25 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी शरन की टीम मात्र 45 रन पर ही ढेर हो गई। कमलाऊ के सोनू चौहान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मैड ब्वायज कमलाऊ ने प्रतियोगिता पर अपनी धाक जमाई। उन्हें प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ दि मैच और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया। वहीं, शरन टीम के शंकर को मैन ऑफ दि सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह मे मुख्यातिथि ने विजेता टीम मैड ब्वायज कमलाऊ को 77 हजार रुपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता टीम शरन को 35 हजार रुपए व ट्रॉफी से नवाजा गया। इस मौके पर हर्ष कायथ, बलवंत चौहान, विनोद कायथ, मिकी कायथ, जॉनी चौहान, संजीव कायथ और काका चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App