मैरिट में केएमवी की छात्राएं

By: Apr 4th, 2018 12:02 am

जालंधर — कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर की कास्मोटोलॉजी विभाग की पीजी डिप्लोमा इन कास्मोटोलॉजी की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणामों से विद्यालय को गौरवान्वित किया। गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में सिमरनजीत कौर ने 175/200 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सतवीर ने 173/200 अंकों के साथ तीसरा, गोमती और आलीशा संयुक्त रूप से 172/200 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। यूनिवर्सिटी वरियता सूची में गगनदीप कौर ने 171/200 अंकों के साथ पांचवां, नमिता ने 169/200 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया, जबकि इसी कक्षा की छात्रा ममता ने 166/200 अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सुनीता और नीतू ने संयुक्त रूप से 165/200 अंकों के साथ आठवां स्थान, कोमल और रश्मी ने भी संयुक्त रूप से 164/200 अंकों के साथ नौंवा स्थान और नीतिका ने 163/200 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App