मोहाली में आईएसआई एजेंट गिरफ्तार

By: Apr 7th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस शाखा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कथित तौर पर प्रशिक्षित एक एजेंट को मोहाली से गिरफ्तार करने का दावा किया है जो ‘लोन बुल्फ हमला’ को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एजेंट की शिनाख्त इंद्रजीत सिंह उर्फ रिंकू के रूप में की गई है। उसे पुलिस ने मोहाली से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह फरीदाबाद से आया था। पुलिस ने उसकी कार से कुछ रसायन, दो रिमोट कंट्रोल और बिस्फोटक सामग्री बरामद की। प्रवक्ता के अनुसार इंजीनियरिंग में स्नातक और एमबीए की डिग्री प्राप्त इंद्रजीत फरीदाबाद का निवासी है और वहीं एक कंपनी में नौकरी करता है। उसने आईएसआई की मदद से देसी बम बनाने का प्रशिक्षण लिया था तथा बम बनाने के लिए ऑनलाइन सामग्री जुटा रहा था। उसे आईएसआई की ओर से पंजाब में बम हमले करने के निर्देश दिए गए थे। इंद्रजीत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आईएसआई के अधिकारियों ने लगभग दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से संपर्क साधा था और तभी से उनसे लगातार बातचीत कर रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App