यूएस के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में चीन

By: Apr 11th, 2018 12:08 am

नई दिल्ली — अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वार अब वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन यानी डब्ल्यूटीओ तक पहुंच गया है। चीन ने मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इम्पोर्ट होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम पर बढ़ाई गई ड्यूटी के खिलाफ डग्ल्यूटीओ में ट्रेड शिकायत दर्ज कराई है। जिनपिंग सरकार और ट्रंप के बीच ट्रेड वार में टैरिफ एक अहम मसला है। ट्रंप ने टेक्नोलॉजी पॉलिसी के तहत चीनी सामानों पर 50 अरब डॉलर की ड्यूटी बढ़ाने की चेतावनी भी दी है। इससे एक नया विवाद शुरू हो सकता है।  चीन ने स्टील और एल्यूमीनियम विवाद पर अमरीका के साथ परामर्श के लिए 60 दिन की गुजारिश की है। यदि इस दौरान रास्ता नहीं निकलता है तो चीन के अगला कदम यही हो सकता है कि वह इस विवाद का समाधान ट्रेड एक्सपर्ट्स के पैनल से मांग सकता है। चीन का कहना है कि स्टील पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर दस फीसदी अतिरिक्त ड्यूटी लगाना अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन है। बीते महीने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका में स्टील पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर दस फीसदी टैरिफ बढ़ाके वाले कानून पर हस्ताक्षर कर ग्लोबल ट्रेड वार की औपचारिक शुरुआत कर दी थी। पांच अप्रैल को अमरीका ने चीनी प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त 100 अरब डालर का इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले अमरीका ने इसी सप्ताह चार अप्रैल को चीन के करीब 1300 उत्पादों पर 25 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। अगर बुधवार का प्रस्ताव पारित हो जाता है तो चीन को करीब 50 अरब डालर की झटका लगने वाला है। दूसरी ओर, अमरीका के इम्पोर्ट ड्यूटी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने अमरीका के 5000 करोड़ के उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया था, वहीं चीन अमरीका से आयातित 106 उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। चीन अमरीका से आयात होने वाले सामानों में जिनमें प्लास्टिक, एग्री प्रोडक्ट, ऑटो प्रोडक्ट, सोयाबीन,कार और केमिकल्स पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाएगा।

डिमांड से ज्यादा है सप्लाई

चीनी इंडस्ट्री में स्टील और एल्यूमीनियम ऐसे मेटल हैं, जिनकी सप्लाई डिमांड से ज्यादा है। चीन के व्यापार सहयोगियों की यह शिकायत है कि उसकी मिलें कम कीमतों पर सरप्लस स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट कर रहे हैं, जो कि अमरीका और यूरोप में नौकरियों के लिए गंभीर खतरा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App