राधा-कृष्णा स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत

By: Apr 2nd, 2018 12:10 am

घुमारवीं — वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडावलीं का वार्षिक परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बताया कि पहली कक्षा में पारुल, रिद्धि व साक्षी ने प्रथम, अनिशिया, मनीषा, लक्ष्य, काव्या व इशिंका ने द्वितीय व प्रभात, अन्नया, आर्यन व रीचा ने तृतीय स्थान, दूसरी कक्षा में कोमल ने प्रथम अभिमन्यु व आदर्श ने तृतीय स्थान, तीसरी कक्षा में मन्नत व कृतिका ने प्रथम, मन्नत व रिद्धिमा ने द्वितीय व सुनिधि ने तृतीय स्थान, चौथी कक्षा में अपूर्वी व शिवांश ने प्रथम, अन्नया ने तृतीय व पायल ने तृतीय स्थान, पांचवीं कक्षा में सुहानी, सिमरन ने प्रथम, समीक्षा व आयुष ने द्वितीय व सुजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। छठी कक्षा में निशिता, यामिनी ने प्रथम, कशिश व जतिन  ने द्वितीय व नीरज व रजत ने तृतीय स्थान, सातवीं कक्षा में साक्षी व अंकिता ने प्रथम, अनुभव व रितेश ने द्वितीय व शगुन व निशांत ने तृतीय स्थान, आठवीं कक्षा में चायल ने प्रथम, गौरव ने द्वितीय व अभय ने तृतीय स्थान, नौवीं कक्षा में दीक्षा व महक ने प्रथम, कनिका व कृतिका ने द्वितीय व निधि ने तृतीय स्थान व जमा एक कक्षा में शैलजा ने प्रथम, अरुण ने द्वितीय व अनिकेत ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा-परिणाम में 95 प्रतिशत बच्चों ने ए ग्रेड प्राप्त किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बताया कि एलकेजी से जमा दो कक्षा में दाखिला लेने वाले बीपीएल व आईआरडीपी श्रेणी में आने वाले बच्चों को स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भागीरथ, स्कूल एसएमसी की प्रधान नीलम चौहान, स्कूल उपप्रधानाचार्य सुनीत पटियाल व राजकुमार सहित अभिभावक आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App