रानी सुनयना के चिन्ह की पिंक पैलेस में वापसी

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

 चंबा —जनपद का ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही मेला शनिवार को रानी सुनयना के चिन्ह के पिंक पैलेस में वापसी के साथ ही संपन्न हो गया। शनिवार देर शाम माता के चिन्ह को सूही मढ से शोभायात्रा के माध्यम से वापस पिंक पैलेस लाया गया। इस दौरान सूही माता के दर्शनों के लिए हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ी। लोगों ने माता के चिन्ह के समक्ष नतमस्तक होकर नम आंखों से अगले वर्ष मिलने का वादा करके विदाई दी। शनिवार की रात को जनपद में शोक की रात के तौर पर मनाया जाएगा। गद्दी समुदाय की महिलाओं ने सुकरात का गायन कर लोगों को रानी सुनयना के बलिदान की याद दिलाई।  उधर, सूही सेवा समिति की ओर से शनिवार को चौंतडा मोहल्ले में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सांझ पहर चौंतडा मोहल्ला में अजीत भट एंड पार्टी ने पारंपरिक बसोआ गायन किया। मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर कानून व सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। शनिवार को सूही मढ स्थित मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। लोगों ने माता के चिन्ह के आगे नतमस्तक होकर पूजा- अर्चना करके मन्नतें मांगी। शनिवार को मेले में पहले दो दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ देखने को मिली। सांझ पहर लोगों ने चौंतडा मोहल्ले में बसोआ सहित अन्य पारंपरिक गीतों को सुनने के अलावा राजनौण पर सजे अस्थायी बाजार में जमकर खरीददारी व लजीज व्यंजन खाने का लुत्फ उठाया। बहरहाल, शनिवार को जनपद के लोगों ने सूही माता के दरबार में हाजिरी भरकर चंबा की प्यास बुझाने को लेकर दिए बलिदान को याद करके नम आंखों से विदाई दी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App