राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम, पर नहीं मिला सम्मान

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

 ऊना —अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश का नाम चमका चुके प्रदेश के कबड्डी खिलाडि़यों को सरकार की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है। सम्मान के नाम पर इन खिलाडि़यों को फूलमालाओं के साथ ही अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल पाया है। पिछले करीब एक साल से जो महिला और पुरुष कबड्डी खिलाड़ी हिमाचल का नाम चमका चुके हैं। उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी सम्मान नहीं मिल पाया है। यहां तक कि इन कबड्डी खिलाडि़यों को तराशने और यहां तक पहुंचाने वाले कोचिज को सरकार की ओर से आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं किया गया है, जबकि खेल मंत्री गोबिंद ठाकुर ने इन कबड्डी खिलाडि़यों और कोचिज को 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर सम्मानित करवाने की घोषणा की थी। खेल मंत्री की ओर से यह घोषणा 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान की गई थी, लेकिन हिमाचल दिवस के मौके पर इन कबड्डी खिलाडि़यों और कोचिज को सरकार सम्मानित करना भूल गई, जिससे कबड्डी खिलाडि़यों में सरकार के प्रति रंज है। खेल मंत्री द्वारा इन खिलाडि़यों के लिए परशुराम अवार्ड और कोचिज के लिए गुरु वशिष्ठ अवार्ड देने की घोषणा की थी। हिमाचल के कबड्डी खिलाड़ी पिछले करीब एक साल में सात गोल्ड मेडल, दो रजत मेडल व एक  कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। नेशनल बीच कबड्डी के अलावा सीनियर नेशनल कबड्डी में हिमाचल की टीम विजेता बनी है। वहीं, प्रदेश ने कबड्डी खेल ने इंडिया टीम के कैप्टन अजय ठाकुर जैसे खिलाड़ी दिए हैं। वहीं, ऊना जिला का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल भारद्वाज भी कई प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है, लेकिन उसके बाद भी ऐसा लग रहा है कि कबड्डी खिलाडि़यों की अनदेखी हो रही है। इस बारे में प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि कबड्डी खिलाडि़यों के लिए जल्द ही एसोसिएशन के नुमाइंदे मुख्यमंत्री, खेल मंत्री से मिलेंगे। कबड्डी खिलाडि़यों ने कई प्रतियोगिताओं में विजेता, उपविजेता बनकर प्रदेश का नाम चमकाया है। इसके लिए सभी खिलाड़ी व कोच बधाई के पात्र हैं। सरकार को इस मसले के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App