रिश्वत लेते दबोचे कानूनगो-पटवारी

By: Apr 28th, 2018 12:15 am

हरोली— स्टेट विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला के कानूनगो व पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। काननूगो व पटवारी जमीन की निशानदेही करवाने की एवज में आठ हजार रुपए की मांग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने आठ हजार की रिश्वत के साथ दबोचा है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कानूनगो जोगिंद्र पाल व पटवारी संजीव कुमार के रूप में हुई है, संजीव कुमार बाथड़ी वृत में तैनात था। जानकारी के अनुसार सुभाष चंद निवासी बाथड़ी ने सतर्कता विभाग से शिकायत की थी कि राजस्व विभाग के कर्मचारी दो साल से इसकी जमीन की निशानदेही नहीं कर रहे हैं। इसने वर्ष 2014 में जमीन की निशानदेही के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बार-बार पटवारघर के चक्कर लगाने पर भी निशानदेही नहीं की गई। दो-तीन दिन पहले ही बाथड़ी के पटवारी संजीव कुमार ने कहा कि यदि वह उसे और कानूनगो के लिए चार-चार हजार रुपए का इंतजाम करता है, तो जल्द इसकी जमीन की निशानदेही कर दी जाएगी। विजिलेंस टीम में एडिशनल एसपी सागर चंद्र, इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया, इंस्पेक्टर धनराज सिंह, सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब-इंस्पेक्टर ठाकुर राम, एचएचसी संदीप व नरेश शामिल थे। एएसपी सागरचंद्र शर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App