रोहतांग टनल लौटे मजदूर, काम शुरू

By: Apr 8th, 2018 12:05 am

मनाली —सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रोहतांग टनल के निर्माण कार्य में एक बार फिर मजदूर डट गए हैं। परियोजना प्रबंधन से समझौता होने के बाद शनिवार को मजदूरों ने एक बार फिर युद्ध स्तर पर रोहतांग टनल का काम शुरू कर दिया है। परियोजना प्रबंधन ने मजदूरों की सारी मांगें मानते हुए मजदूरों के साथ नया एग्रीमेंट कर टनल का काम शुरू करवाया है। इसी फेहरिस्त में शुक्रवार देर रात सांसद रामस्वरूप शर्मा के प्रयासों के बाद जहां रोहतांग टनल की हड़ताल को खत्म करवाया गया है, वहीं बीआरओ ने भी राहत की सांस ली है। यहां बता दें कि करीब 11 दिन तक चली रोहतांग टनल की हड़ताल ने देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट को कई दिन पीछे पहुंचा दिया है, वहीं सरकार को भी लाखों रुपए का नुकसान मजदूरों की हड़ताल के चलते उठाना पड़ा है। यहां बता दें कि रोहतांग टनल के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को लेकर आए दर्जन भर ट्रकों को भी हड़ताल के चलते जहां सड़कों पर ही खड़े रहना पड़ा, वहीं ट्रांसपोर्टरों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ा है। रोहतांग टनल के मजदूरों की हड़ताल खत्म होते ही सुरंग के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है और परियोजना प्रबंधन भी अब मजदूरों के साथ किसी भी तरह  विवाद में नहीं पड़ना चाह रहा है। रोहतांग टनल मजदूर यूनियन के प्रधान धमेंद्र सिंह का कहना है कि शुक्रवार देर सायं परियोजना प्रबंधन से बात करने के बाद मजदूरों की सभी मांगों को मान लिए जाने को देखते हुए यूनियन ने रोहतांग टनल का काम शुरू करवा दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को नए एग्रीमेंट बनाए गए हैं, जिसके आधार पर ही यूनियन काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मजूदरों के हकों के साथ किसी भी सूरत में किसी को भी खेलने नहीं दिया जाएगा। उधर, रक्षा मंत्रालय ने जहां हड़ताल के शुरुआती दौर में ही बीआरओ को देश के इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट में देरी होते देख मामला जल्द सुलझाने के लिए कहा था, वहीं रक्षा मंत्रालय के आग्रह पर सांसद रामस्वरूप शर्मा भी मजदूरों और परियोजना प्रबंधन के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने के लिए खुद परियोजना स्थल पर पहुंचे थे। उनकी पहल के बाद ही दोनों पक्षों में सहमति बनी और रोहतांग टनल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। मनाली के धुंधी से बन रही आठ किलोमीटर लंबी रोहतांग सुरंग देश के हिमालय रेंज में बनने वाली पहली सबसे लंबी सुरंग है, यहीं नहीं यह सुरंग सेना के लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App