रोहतांग दर्रे पर दनादन बजेंगे फोन

By: Apr 3rd, 2018 12:05 am

 मनाली —रोहतांग दर्रे पर अब फोन की घंटियां दनादन बजेंगी। समर सीजन को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म काउंसिल ने दर्रे पर मोबाइल सिग्नल व कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए टावर लगाने का फैसला किया है। डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म काउंसिल के चेयरमैन एवं उपायुक्त कुल्लू युनूस का कहना है कि अक्सर यह देखा गया है कि लाहुल के प्रवेश द्वार माने जाने वाले रोहतांग दर्रे पर मोबाइल का सिग्नल उपभोक्ताओं का साथ छोड़ जाता है। यहां किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिग्नल काम नहीं करता। ऐसे में प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि रोहतांग दर्रे पर फोन की कनेक्टिवीटी बनाए रखने के लिए अब यहां दर्रे के बहाल होते ही मोबाइल टावर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टावर के लग जाने के बाद जहां आपातकालीन स्थिति में दर्रे पर मौजूद लोगों से आसानी से संपर्क साधा जा सकेगा, वहीं सैलानियों को भी दर्रे पर बेहतर मोबाइल नेटवर्क मिलेगा। 13050 हजार फुट की ऊंचाई वाले रोहतांग दर्रे पर प्रशासन इस कबायत को इसी समर सीजन में अंजाम देगा। प्रशासन की इस योजना पर काम भी शुरू हो चुका है। रोहतांग दर्रा खुलते ही प्रशासनिक अधिकारी तय योजना के अनुसार रोहतांग पर फोन की कनेक्टिविटी पर काम शुरू कर देंगे। यहां बता दें कि इससे पहले रोहतांग दर्रे पर मोबाइल का सिग्नल न होने से लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। उपायुक्त कुल्लू युनूस का कहना है कि रोहतांग दर्रे पर उपभोक्ताओं को फोर जी नेटवर्क की स्पीड उपलब्ध करवाने का प्रशासन प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रोहतांग दर्रे पर मोबाइल टावर संबंधित लगाने की योजना बन रही थी। ऐसे में डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म काउंसिल की बैठक में इस पर सहमति बनी और अब इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App