लोगों को बताएंगे स्तनपान का मोल

By: Apr 4th, 2018 12:01 am

शिमला – स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नवजात शिशुओं में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ‘मां’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात व शिशुओं में स्तनपान को बढ़ावा देना तथा परिवार के सदस्यों को स्तनपान के लाभ के बारे में शिक्षित करना, माता तथा नवजात शिशु को बेहतर वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि स्तनपान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, जो शिशु के स्वास्थ्य के लिए मां की ओर से सर्वोत्तम उपहार है। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रथम दो वर्षों में बच्चों को पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है, जिसे इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App