विकास कार्याें पर चिंतन शिविर

By: Apr 12th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— खंड सरस्वती नगर के तहसील कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस चिंतन शिविर में खंड सरस्वती नगर के गांवों के सरपंच, ब्लाक समिति के चेयरमैन व सदस्य, जिला परिषद के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस मानवाधिकार आयोग के निदेशक डा. केपी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि राज्य के विकास को लेकर चिंतन शिविर कार्यक्रम सबसे पहले गुजरात से शुरू किया गया और यह कार्यक्त्रम सफल भी रहा। इसी से प्रेरणा लेकर अब प्रदेश सरकार ने खंड स्तर पर चिंतन शिविरों का आयोजन शुरू किया है। उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर का मकसद खंड के प्रत्येक गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ भागीदार कर लोगों का विकास करना है। उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर के तहत अपने गांव में अच्छा कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी को खंड स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव की अपनी-अपनी समस्याएं होती है। इन समस्याओं को पहचान कर उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा ताकि खंड सरस्वती नगर को हम सभी मिलकर विकास कार्यों में सबसे आगे ले जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे 46 विकास खंड चिंहित किए गए है जो विकास की दृष्टि में अभी पीछे है। जिला के दो विकास खंड सरस्वती नगर व सढ़ौरा को चिंहित किया गया है और हरियाणा पुलिस मानवाधिकार आयोग के निदेशक डा.केपी सिंह को सरस्वती नगर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने विकास की दृष्टि से 11 विकास बिंदूओं पर विस्तार से जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी अधिकारियों से चर्चा की और अधिकारियों को विस्तार से बताया कि कैसे इन पर अमल करते हुए खंड सरस्वती नगर को विकास कार्यों में आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को बढ़ावा देने में मदद करने वाले जनप्रतिनिधि को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार, द्वितीय को 41 हजार तृतीय को 31 हजार चतुर्थ को 21 हजार  और 11 हजार पांचवें पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएगें। इसी प्रकार अधिकारियों को भी अच्छा कार्य करने पर पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सढौरा के विधायक बलवंत सिंह मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App