वुडबाल में दूसरा नंबर

By: Apr 2nd, 2018 12:04 am

 छत्तीसगढ़ ने हिमाचल से तीन अंक से छीना गोल्ड

सुन्नी— नागपुर में हुई पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वुडबाल प्रतियोगिता में हिमाचली टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया है। फाइनल में हिमाचल ने 67, जबकि प्रथम स्थान हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ ने 64 स्ट्रोक लगाए। इस प्रकार हिमाचल तीन अंकों से गोल्ड मेडल से चूक गया। 28 मार्च से पहली अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, केरल, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, गुजरात के अलावा 25 राज्यों की टीम ने शिकत की। हिमाचली टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खेमराज ठाकुर ने किया। पुरुष वर्ग में विश्वविद्यालय से रमन, शिमला ग्रामीण सुन्नी से अशोक कंवर, मंडी से कामेश्वर तथा ठियोग से राजेंद्र शामिल रहे। महिला वर्ग में हमीरपुर शैक्षिणक संस्थान की छात्राओं ने हिस्सा लिया। टीम कप्तान खेमराज ठाकुर ने बताया कि वुडबॉल को भी गोल्फ की भांति खेला जाता है, जिसमें कुल 12 गेट होते हैं। सबसे बड़ा गेट 125 मीटर एवं सबसे छोटा गेट 55 मीटर का होता है। प्रदेश में इस खेल के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App