शर्तें न मानने पर जमीन से धोया हाथ

By: Apr 10th, 2018 12:02 am

एसपीएन कालेज बुड़ाबढ़ को 76 कनाल 17 मरले भूमि पंचायत के हवाले करने के आदेश

ठाकुरद्वारा— ठाकुरद्वारा के साथ लगते पंजाब के गांव बुड़ाबढ़ में पंचायत की लगभग 98 कनाल 17 मरले भूमि, जो कि गांव बुड़ाबढ़ में ठाकुरद्वारा टू बुड़ाबढ़ रोड पर स्थित थी। इस जमीन पर ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब द्वारा स्वामी प्रेमा नंद महाविद्यालय प्रबंधक कमेटी को गांव बुड़ाबढ़ में लड़कियों के लिए कालेज खोला था। इस कालेज में अधिकतर हिमाचल इंदौरा के मंड क्षेत्र के गांवों की लड़कियां ही शिक्षा ग्रहण करती हैं, जब यह कालेज खुला था तो उस समय कुछ शर्तों के आधार पर दान के रूप में दिसंबर, 2001 में यह जमीन दी थी। कालेज खोलते वक्त विभाग ने कालेज प्रबंधक कमेटी के सामने कुछ शर्तें रखीं थीं। इस सब शर्तों के अनुसार वर्ष 2001 से कालेज खरा नहीं उतर रहा था, जिसके चलते एसपीएन गर्ल कालेज बुड़ाबढ़ को 76 कनाल 17 मरले भूमि पंचायत के हवाले करने के आदेश दिए हैं। इस गर्ल कालेज के कार्यों की शिकायत पूर्व सूबेदार दीवान चंद ने ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग मोहाली से की थी। लगातार चार वर्षों तक इस कालेज के कार्यों संबंधी केस भी लड़ा और लगभग चार वर्षों तक इस कालेज की विभागीय तौर पर प्रशासनिक जांच जारी रही। जांच में यह पाया गया कि आरोप कालेज प्रबंधक कमेटी पर लगाए गए हैं वे सच हैं। संबंधित विभाग ने मौके पर हलका पटवारी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट, जिसमें संबंधित कालेज को दान में दी गई जमीन में सिर्फ  22 कनाल जमीन ही कालेज द्वारा प्रयोग में लाई जा रही है, के आधार पर पंचायत विकास विभाग ने सिर्फ  22 कनाल जमीन ही एसपीएन कालेज को अपने पास रखने की आज्ञा दी है और बाकी रहती 76 कनाल 17 मरले भूमि ग्राम पंचायत बुड़ाबढ़ को वापस करने के सख्त अदेश जारी किए हैं। इस मौके पर पूर्व सूबेदार व अध्य्क्ष एक्स सर्विस मैन वेनफेयर बुड़ाबढ़ दीवान चंद, रिटर्ड कैप्टन प्रकाश चंद, सावन सिंह, सर्वोधमन सिंह, जसवंत सिंह, संग्राम सिंह, हरबंस लाल, दर्शन सिंह, मलकीत सिंह व जगदीश सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App