शास्त्री शिक्षकों को दें टीजीटी पदनाम

By: Apr 30th, 2018 12:01 am

शिमला – राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद की बैठक कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आर्य समाज भवन शिमला में राज्य कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दूनी चंद शर्मा की अध्यक्षता हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्लस टू आधारित डीएलएड का एक स्वर में विरोध किया। इस अवसर पर शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी पदनाम देने के लिए सरकार से मांग की गई। बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास में संस्कृति की महत्त्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर परिषद ने सरकार से कक्षा प्रथम से 12वीं तक अनिवार्य रूप से संस्कृत विषय पढ़ाने की मांग की है। परिषद ने बैठक में निर्णय लिया कि सभी जिलों में जिला चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा 20 मई तक चुनाव संपन्न करवाए जाए, ताकि 15 जून से पूर्व ही राज्य स्तरीय चुनाव संपन्न करवाए जा सके। बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य आचार्य महेंद्र, आचार्य चमनलाल, अरविंद डोगरा, सोलन से डा. अरुण, जिला मंडी से बृजमोहन, जिला चंबा से अमर, जिला शिमला से संदीप सहित जिलों के अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App