शिक्षकों ने अपनी पगार से बांटीं किताबें

By: Apr 24th, 2018 12:05 am

कुल्लू  —जिला कुल्लू के मुख्यालय में इस बार विश्व पुस्तक दिवस को शिक्षा में गुणवत्ता लाने के प्रयास के साथ मनाया गया है। ऐसे प्रदेश में पहली बार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने विश्व दिवस पर अपने वेतनमान से  पढ़ रहे गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें डोनेट कीं। सरकारी स्कूलों में गिरे पढ़ाई के स्तर में बेहतरीन गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षक कल्याण एवं भवन समिति कुल्लू ने इस सत्र में बीड़ा उठाया है। इसकी सराहना उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने भी की। बता दें कि विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति सरवरी कुल्लू ने डोनेट-ए-बुक अभियान चलाया। अभियान का शुभारंभ उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने अपने हाथों से किताबें देकर किया। पहले चरण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भुंतर, सुल्तानपुर और कुल्लू के 15 बच्चों को उपायुक्त ने पुस्तकों के सेट वितरित किए। समिति के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने कहा कि अब कुल्लू और नगर खंड के जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें देने का काम शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कुलदीप शर्मा ने कहा कि इस कार्य में अध्यापकों के साथ-साथ आम लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर सुल्तानपुर के प्रधनाचार्य  रविंद्र सिंह, प्रधानाचार्य प्रेम ठाकुर, प्रवक्ता प्रेमवल्लभ, रामपाल, श्याम सुंदर, मीनाक्षी मिश्रा, मंजु लता व असीम राणा आदि उपस्थित रहे। उपायुक्त  ने 10000 रुपए की सहयोग राशि देने के लिए आशा डोगरा का धन्यवाद किया। समिति शिक्षक भवन में बुक बैंक स्थापित करने जा रही है। लोगों से भी सहयोग की अपील उपायुक्त ने की। बता दें कि इस पहले शिक्षक कल्याण एवं भवन समिति सरवरी ने जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 100 बच्चों को निःशुल्क कोचिंग करवाई है। बीते दो माह में समिति से जुड़े शिक्षकों तथा अन्य शिक्षकों ने निःशुल्क कोचिंग देने में अपना अदब योगदान दिया है। शिक्षक कल्याण एवं भवन समिति लगातार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App