शिक्षा-चिकित्सा-आईपीएच विभाग में न हो आरक्षण

By: Apr 30th, 2018 12:01 am

मंडी – सामान्य वर्ग कल्याण समिति की बैठक प्रदेशाध्यक्ष शक्ति सिंह चौहान की अध्यक्षता में संकन गार्डन मंडी में हुई। इसमें मुख्य सलाहकार ठाकुर ओम चंद व भूपेंद्र सेन सहित लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पारित प्रस्ताव में सरकार से मांग की गई कि सामाजिक सेवाओं में आरक्षण नहीं होना चाहिए। इनमें शिक्षा, चिकित्सा, लोक निर्माण व सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हैं। शक्ति सिंह चौहान ने कहा कि आरक्षण में यदि अध्यापक योग्य नहीं होगा तो वह बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाएगा। चिकित्सक यदि आरक्षण के चलते कम योग्य होगा तो वह रोगियों को सही इलाज कैसे देगा। इसी प्रकार इंजीनियर भी यदि अव्वल दर्जे का नहीं होगा तो पुल व भवनों को निर्माण सही कैसे होगा। जल विभाग में भी यही हाल होगा। सामान्य कल्याण समिति ने जिला प्रशासन मंडी से मांग की है कि सेरी मंच मंडी पर जो शुक्रवार व शनिवार को स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बेचने के लिए स्टाल लगाए जाते हैं, उसे सप्ताह में चार दिन किया जाए व यहां पर बैठे झोला झाप व घटिया सामान बेचने वालों को हटाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि  जगह-जगह खाने, पीने व मसाले आदि की बिक्री कर रहे लोगों के सामान की जांच की जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App