शिक्षा महकमे में 41 अफसर ट्रांसफर

By: Apr 27th, 2018 12:15 am

विभाग ने अधीक्षक ग्रेड-1 के साथ ग्रेड-2 के अधिकारियों की भी बदली कुर्सी

शिमला— शिक्षा विभाग में गुरुवार को अधिकारियों के तबादलों की बौछार हुई। विभाग ने निदेशालय के 41 अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। प्रारंभिक निदेशालय के 23 अधिकारी व उच्च शिक्षा निदेशालय के 18 अधिकारियों को बदला गया है। इसमें अधीक्षक ग्रेड-1 और 2 के अधिकारी भी शामिल हैं। आदेशों के मुताबिक राजेंद्र सिंह को इंक्वायरी सैल से एसीआर ब्रांच, विजा राम को एस्टेबलिश-1  से इंक्वायरी ब्रांच, नरेंद्र ठाकुर को प्लस-टू से बिल्डिंग ब्रांच, दिनेश शर्मा को इसी ब्रांच से जनरल ब्रांच, सतीश वर्मा भी इस ब्रांच से  एस्टेबलिश-1, मुकेश कुमार को प्लानिंग व डिवेलपमेंट ब्रांच, रमा वर्मा को कै श सैल से कालेज ब्रांच, वीरेंद्र कुमार को इसी ब्रांच से बिल्डिंग ब्रांच, शीला ठाकुर को बजट  से बिल्डिंग ब्रांच, नरैण दास को बिल्डिंग व पेंशन ब्रांच से कालेज ब्रांच, नीमा को बिल्डिंग पेंशन से बजट व अकाउंट ब्रांच, तारा चंद सयाल को आईटी सैल से स्कॉलरशिप, अरविंद राजटा को स्कॉलरशिप से आईटी सैल, हेमराज को बिल्डिंग-पेंशन से कैश सैल, राकेश कपरेट को जनरल ब्रांच से आरटीआई सैल, कुलजीत सिंह को प्लानिंग से प्लस-टू ब्रांच, रीना शर्मा को कालेज ब्रांच से कै श व राकेश कुमार को कालेज को प्लस-टू ब्रांच में भेजा गया है।

प्रारंभिक निदेशालय में ये अधिकारी बदले

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में रमेश कुमार को ई-1 ब्रांच से पीएस सैल, सत्य प्रकाश को पीएस सैल से एसीआर ब्रांच, घनश्याम ठाकु र को एसीआर ब्रांच से आरटीआई सैल, आशा देवी को ई-3 से एसीआर ब्रांच, भेद राम को इसी ब्रांच से ई-4, रविंद्र मेहता को ई-4 से ई-3 ब्रांच, मंजु शर्मा को ई-2 से टीजीटी सैल, अनु को टीजीटी सैल से ई-2, मीनी शर्मा को ई-1 से पी एंड डी ब्रांच और हीरा लाल को पी एंड डी ब्रांच से ई-1, राजेंद्र को जनरल ब्रांच से पी एंड डी, कैलाश ठाकुर को पी एंड डी ब्रांच से जनरल, ओम प्रकाश को एसीआर ब्रांच से ई-2 ब्रांच, जगमोहन कंवर को ई-2 से ई-3, जीवन चौहान को आरटीआई सैल से ई-1 ब्रांच, कल्पना वर्मा को ई-4 से ई-3, मोहन लाल को ई-1 से ई-4, कुसुम चौहान को ई-2 से ई-3,  विजय लक्ष्मी को ई-3 से ई-2, हरीश चौहान को ई-4 से ई-3, छबील मेहता को पी एंड डी ब्रांच से ई-2 व अनीता राणा क ो ई-2 से पी एंड डी ब्रांच में भेजा गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App