शिमला दौड़ 23 को

By: Apr 16th, 2018 12:05 am

शिमला – सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा को लेकर परिवहन विभाग द्वारा 23 अप्रैल को शिमला में दौड़ का आयोजन किया जाएगा। शिमला दौड़ तीन वर्गों में होगी। जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागी 20 से  22 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। दौड़ में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा अलर्ट टूडे अलाइव टूमोरो व सेफ ड्राइव, सेव लाइव का संदेश लेकर होनी वाली दौड़ 8, 6 और तीन किलोमीटर की होगी। आठ किलो मीटर की दौड़ महिला व पुरुष वर्ग (15 से 25 वर्ष आयु वर्ग में होगी)। इजसमें विजेता को 5100, उपविजेता को 3100 और तृतीय स्थान पर रहने वाले धावक को 2100 रुपए की नकद राशि दी जाएगी। छह किलोमीटर महिला पुरुष वर्ग (26 से 40 वर्ष) आयु वर्ग में प्रथम को 5100, द्वितीय को 3100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी, जबकि 3 किलो मीटर की दौड़ में महिला पुरूष में 41 वर्ष से ऊपर के धावक भाग लेंगे। इन धावकों को भी क्रमशः 5100, 3100 व  2100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App