शिमला-धर्मशाला एनएच आठ घंटे बंद

By: Apr 10th, 2018 12:07 am

पक्का भरो में आधी रात को गिरा बरगद का पेड़, तीन किलोमीटर तक गाडि़यां ही गाडि़यां

हमीरपुर – तूफान की तबाही से शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्चमार्ग आठ घंटे तक जाम हो गया। हमीरपुर के साथ लगते पक्का भरो में रविवार आधी रात को बरगद का वर्षों पुराना पेड़ भू-स्खलन के साथ एनएच मार्ग पर आ गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था अन्यथा जान माल का भारी नुकसान होता। रात करीब दो बजे यह घटना हुई है। इसके बाद  यह व्यस्तम मार्ग जाम में तबदील हो गया। घटनास्थल से तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र तक वाहनों का लंबी कतारें लग गईं। महज दोपहिया वाहन ही किसी तरह से निकल पा रहे थे। रात्रि दो बजे घटी इस घटना ने साथ लगते क्षेत्र की बत्ती भी गुल कर दी। पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। वटवृक्ष गिरने से बिजली बोर्ड के दो पोल टूट गए तथा विद्युत लाइनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस कारण साथ लगते क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।  करीब सात घंटे बाद इस पेड़ को एनएच मार्ग से हटाया गया है। नेशनल हाइवे की टीम काफी कसरत के बाद इस वृक्ष को यहां से हटाने में कामयाब हुई है। घटना के करीब आठ घंटे बाद मार्ग खोला जा सका। मार्ग अवरुद्ध होने से एचआरटीसी के लंबे रूट प्रभावित हुए हैं। चंडीगढ़, अमृतसर सहित अन्य रूटों पर चलने वाली गाडि़यां घंटों जाम में फंस गईं। बाद में अन्य संपर्क मार्गों को सहारा लेकर इन्हें यहां से निकाला गया। सुबह नौ बजे तक मार्ग बहाल न होने पर स्कूल की बसें भी जाम में फंस गई। बाद में स्कूली बच्चों को पैदल डांडी यात्रा कर स्कूल जाना पड़ा। हिम अकादमी, हमीरपुर पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के छात्र कई किलोमीटर पैदल सफर कर शिक्ष ग्रहण करने पहुंचे। बतातें चलें कि शनिवार को हमीरपुर में बारिश हुई थी। रविवार के दिन भी हल्की बारिश होती रही। रात के समय करीब दो बजे के भारी तूफान आया। पक्का भरो में एनएच किनारे वर्षों से खड़ा बरगद का पेड़ तूफान के कारण जड़ों से उखड़कर मार्ग पर आ गिरा। इसके बाद यहां वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया। बड़े वाहन को किसी भी सूरत में यहां से नहीं निकल सकते थे। हालांकि छोटे वाहन किसी तरह से निकलने में कामयाब हो पाए। वहीं इस घटना में बिजली बोर्ड के दो खंभे टूट गए। पेड़ की चपेट में आने से बिजली तारें बुरी तरह डैमेज हो गईं। सुबह करीब 9ः30 बजे सड़क मार्ग पर गिरा पेड़ हटाया गया है। बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिजली लाइनों की मरम्मत में सोमवार शाम तक जुटे रहे। देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है। रात को घटी इस घटना से घंटो तक हमीरपुर का शिमला, कांगड़ा, चंबा से संपर्क कट गया। एचआरटीसी की लोकल रूट की बसें हीरानगर-झनियारा होकर अमरोह में एनएच पर निकलीं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App