शॉर्ट सर्किट से गेहूं जलकर राख

By: Apr 30th, 2018 12:01 am

पठानकोट — विधानसभा हलका भोआ के अधीन आते गांव बहलोलपुर में किसानों की नौ एकड़ भूमि में लहरा रही गेहूं की फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण जलकर राख हो गई, जिसके चलते किसानों एवं लोगों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बिजली विभाग के विरुद्घ जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर जमीन के मालिक राजपाल पुत्र दीवान चंद, यशपाल पुत्र दीवान चंद व संध्या पत्नी संजीव कुमार ने बताया कि उनकी पांच एकड़ भूमि में पूरी तरह पककर तैयार गेहूं की फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारियों से पूरी तरह जलकर राख हो गई है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विभाग के खिलाफ  थाना कानवां में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। वहीं गांव बहलोलपुर के किसान केवल सिंह ने बताया कि बिजली की तारों के आपस में टकराने के बाद उसमें निकली चिंगरियों से उसकी चार एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उधर, थाना कानवां के प्रभारी परमजीत कुमार ने कहा कि गेंहू जलने के बाद में दर्ज करवाई गई शिकायत के बारे में फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App