श्रम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

By: Apr 6th, 2018 12:07 am

बीबीएन – श्रम कानूनों का उल्लंघन करने व सुविधाओं में कटौती का आरोप लगाते हुए भुड़ के एक दंत कालेज के कामगारें ने एटक  के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में कालेज प्रबन्धन व श्रम विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एटक जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि श्रम कार्यालय में कामगारों का केस विचाराधीन होने के बावजूद कालेज प्रबंधन कामगारों की सुविधाओं में कटौती कर उन्हें तंग कर रहा है। वहीं कालेज यूनियन के प्रधान किशोर चंद व महासचिव जसमेर सिंह ने बताया कि बिना बजह कालेज प्रबंधन कामगारों को परेशान कर रहा है व कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की बजाय कटोती की जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की छुट्टियों में कटौती की जा रही है व कुछ कर्मचारियों का पिछले 18 महीने से एरियर नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबन्धन अनफेयर लेबर प्रैक्टिस कर रहे हैं,  जिसकी शिकायत श्रम अधिकारी बद्दी को दे दी गई है। अगर बावजूद इसके उद्योग प्रबंधन ने अपना रवैया नहीं बदला तो मजबूरन उन्हें आंदोलन को तेज करना पड़ेगा। श्रम अधिकारी बद्दी मनीष करोल का कहना है कि दंत कालेज के कर्मचारियों की शिकायत उन्हें मिली है, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App