श्रीराधा-कृष्ण गोसदन को तीन लाख

By: Apr 26th, 2018 12:05 am

श्रीरेणुकाजी —ददाहू और क्षेत्रवासियों के जनसहयोग और दान से तैयार हो रहे श्रीराधा -कृष्ण मंदिर गोसदन ददाहू खदाल में अब शिमला संसदीय सीट के सांसद वीरेंद्र कश्यप भी सांसद निधि से गोसदन के लिए तीन लाख की राशि प्रदान करेंगे। इसकी घोषणा सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बुधवार को खदाल में गोसदन के अवलोकन के बाद की।  उन्होंने गोसदन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शास्त्री तथा पदाधिकारियों की मांग पर यहां शौचालय निर्माण के लिए भी उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से धनराशि देने की बात कही। गोसदन के सचिव हरीश गर्ग, भाजपा मंडल रेणुकाजी के उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण गर्ग इत्यादि ने सांसद को अवगत करवाया कि गोसदन के निर्माणार्थ अभी तक किसी भी तरह की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली है। लिहाजा क्षेत्रवासियों के सहयोग से बन रहे गोसदन के लिए धनराशि जारी की जाए, ताकि गाय माता का संरक्षण हो सके। श्रीराधा कृष्ण मंदिर गोसदन खदाल के लिए गत वर्ष भी सांसद ने दो लाख की राशि गोसदन ट्रस्ट को देने की घोषणा की थी, मगर वह भी जारी नहीं हो पाई। वहीं अब सांसद ने बुधवार को भी गोसदन पदाधिकारियों के आग्रह पर तीन लाख की राशि गोसदन को देने की घोषणा कर दी है। यह घोषणा भी पूरी होती है या नहीं यह भी अब देखने वाली बात है। ददाहू गोसदन के लिए कथा ब्यास तथा गोसदन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शास्त्री ने गोसदन का निर्माण के लिए बीड़ा उठाकर भागवत कथाओं के माध्यम से जहां धन जुटाकर गोसदन के निर्माण का कार्य शुरू करवाया। वहीं गोसदन निर्माण के लिए दान और भवन सामग्री के लिए भी अपील की, जिसकी बदौलत आज 10 लाख की राशि से गोसदन का प्रथम चरण का निर्माण पूरा हुआ है, जबकि द्वितीय चरण के लिए फिर धनराशि का आग्रह किया जा रहा है, ताकि गाय के संरक्षण के लिए कदम उठाए जा सके।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App