संतोष एसएफआई अध्यक्ष

By: Apr 1st, 2018 12:05 am

हमीरपुर — पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में एसएफआई इकाई का 18वां सम्मेलन शनिवार को मनाया गया। राज्य उपाध्यक्ष संजीव सेठी व जिला अध्यक्ष आदेश कुमार का जिला सचिव दिनेश संधु की उपस्थिति में समापन हुआ। इसमें 23 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। इसमें संतोष कुमार को इकाई अध्यक्ष व रजत ठाकुर को इकाई सचिव चुना गया, जबकि विनोद ठाकुर, प्रतीक्षा ठाकुर व मोहित डोगरा को उपाध्यक्ष चुना गया। विशाल ठाकुर, ज्योति व अभिषेक को सहसचिव चुना गया। सम्मेलन का शुभारंभ जिलाध्यक्ष आदेश कुमार ने एसएफआई का ध्वजा रोहण व शहीदों को श्रद्धाजंलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उदघाटन भाषण जिला सचिव दिनेश संधु ने दिया। राज्य उपाध्यक्ष संजीव सेठी ने इकाई के ऊपर विस्तार से जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App