संशोधित वेतन ग्रेड-पे दे सरकार

By: Apr 21st, 2018 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश राज्य आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महासंघ ने प्रदेश सरकार से आयुर्वेद विभाग में कार्यरत आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को संशोधित वेतनमान/ग्रेड-पे देने की मांग की है। महासंघ के प्रधान विनोद शर्मा, महासचिव तिलक ठाकुर और वरिष्ठ उपप्रधान कुलदीप चंदेल ने सरकार से मांग की है कि आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को 10300-34800 और 4200 रुपए ग्रेड-पे शीघ्र जारी की जाए। वहीं महासंघ ने सरकार द्वारा 225 आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर की। महासंघ के पदाधिकारियों ने इन नियुक्तियों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आयुर्वेद मंत्री विपिन सिंह परमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (आयुर्वेद) निशा सिंह और निदेशक का आभार जताया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App