सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु, हादसों का डर

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

भोरंज -उपमंडल भोरंज के विभिन्न कस्बों व नेशनल हाई-वे ऊना नेरचौक व इसके आसपास के क्षेत्रों में लावारिस पशुओं की बढ़ती तादाद से लोग परेशान हैं। नेशनल हाई-वे की मुख्य सड़क पर बेसहारा पशु घूमते रहते हैं, जो कि आम लोगों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। खासतौर पर वाहन चालकों के लिए ये पशु मुख्य मार्ग पर दुर्घटना का कारण भी बनते हैं। कभी राहगीर तो कभी दोपहिया वाहन चालक इनकी चपेट में आ जाते हैं। बावजूद इसके सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा पा रही।  हालांकि हमीरपुर जिला के नगरोटा खड्ड बाजार, जाहू और मंडी जिला के भांबला बतैल में गोसदन खोले गए हैं। ऐसे में गोसदन की आड़ में कुछ लोग यहां पर लावारिस पशु छोड़ रहे हैं। जाहू पंचायत में सुनैहल और सीरखड्ड के किनारे पहली पुल, खड्ड बाजार, चंदरूही, भरेड़ी, बेलग, जाहू, सुलगवान बाजार और तलाई गांव में लावारिस पशुओं की संख्या 300 के करीब दर्ज की जा रही है। लोगों में शारदा देवी, सोमा देवी, मोनिका देवी, राजकुमारी, कलासो देवी, सावित्री देवी, ग्रामीण जगदीश चंद, विजय कुमार, कृष्ण चंद कालिया, उत्तम चंद, विजय, शक्ति चंद, आदि ने सरकार से लावारिश पशुओं ने निजात दिलाने की मांग की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App