सरकार के अधीन होगा मुरली मंदिर

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

ऐतिहासिक कांगड़ा शैली पर आधारित मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भेजा प्रस्ताव

सुजानपुर – सुजानपुर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर की देखरेख, सुरक्षा व्यवस्था तमाम जिम्मेवारी राज्य सरकार के अधीन होनी चाहिए। मंदिर को पुरातत्व विभाग या राज्य सरकार के अधीन किया जाए, इसे लेकर एक प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा, ताकि ऐतिहासिक एवं पौराणिक कांगड़ा शैली पर आधारित इस मंदिर का जीर्णोद्धार हो सके। बताते चलें कि सुजानपुर शहर में दो मंदिर कांगड़ा शैली पर आधारित हैं, जिसमें प्रथम नर्वदेश्वर मंदिर जहां शिव भोलेनाथ परिवार सहित विराजमान हैं और दूसरा श्री कृष्ण मुरली मनोहर मंदिर है, जहां राधा कृष्ण की अति दुर्लभ प्राचीन खड़े रूप में मूर्तियां विराजमान हैं। यह वही मुरली मनोहर मंदिर है जहां से प्रतिवर्ष प्रदेश मुख्यमंत्री सुजानपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय होली मेले का आगाज करते हैं। मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन कर सबसे पहले राधा कृष्ण की मूर्तियों पर गुलाल लगाया जाता है। मंदिर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के चलते और मंदिर की पहचान राष्ट्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो, सुजानपुर शहर को पर्यटन की दृष्टि से निखारा जा सके तमाम बातों को लेकर मंदिर राज्य सरकार के अधीन करवाने की मांग लोगों ने उठानी शुरू की है। इस संबंध में एक पत्र नगर परिषद सुजानपुर के पास पहुंचा है, जिसमें कहा गया है कि मंदिर की सारी जिम्मेवारी सुरक्षा, सफाई व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन हो, जिस तरह से प्रदेश के अन्य मंदिर राज्य सरकार के अधीन है। उसी तरह इस मंदिर को राज्य सरकार के अधीन किया जाए और इस मंदिर की गरिमा को बढ़ाया जाए। मंदिर के भीतर पूर्व में भाजपा सरकार में 10 लाख की राशि से सरायं भवन का निर्माण करवाया है। जिला प्रशासन ने भी समय-समय पर मंदिर में पर्यटन के उद्देश्य से चीजें स्थापित करवाई हैं। नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर ने बताया कि मुरली मनोहर मंदिर और इसकी तमाम कार्यवाही राज्य सरकार के अधीन हो या पुरातत्व विभाग इसे अपने अधीन ले। इसे लेकर एक पत्र उनके पास पहुंचा है। इसके ऊपर नगर परिषद की बैठक कर प्रस्ताव डाल राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App