सराहां की छात्रा सैजल अरोड़ा ने झटके 483 अंक

By: Apr 25th, 2018 12:05 am

सराहां  —दृढ़ संकल्प, सच्ची लग्न और कड़ी मेहनत से कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। ऐसा ही सराहां के एक छोटे से परिवार में जन्मी सैजल अरोड़ा ने कुछ कर दिखाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की छात्रा सैजल अरोड़ा ने पूरे हिमाचल प्रदेश में वाणिज्य संकाय मंे जमा दो की परीक्षा में 483 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। सैजल अरोड़ा ने जमा दो कॉमर्स की परीक्षा में 96.60 फीसदी अंक लेकर पूरे हिमाचल प्रदेश में टॉप कर पूरे क्षेत्र, जिला सिरमौर व हिमाचल प्रदेश तथा अपने माता-पिता व अध्यापक वर्ग का मान बढ़ाया। पिता इंद्र कुमार अरोड़ा व माता लीना अरोड़ा अपनी बेटी की इस कामयाबी पर फूले नही समां रहे हैं। जहां सैजल के पिता इंद्र कुमार अरोड़ा को बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है, वहीं माता लीना अरोड़ा का कहना है कि बेटी आखिर बेटी होती है। जरूरी नहीं कि बेटे ही परिवार का नाम रोशन करते हैं। मुझे मेरी बेटी पर गर्व है सैजल मेरी बेटी नहीं बल्कि मेरा अभिमान है। सैजल अरोड़ा भविष्य में सीए बनना चाहती है। अपनी इस कामयाबी का श्रेय सैजल अपने माता-पिता, प्रिंसीपल डा. एचआर शर्मा और विशेषकर अपने वाणिज्य संकाय के प्रवक्ता संजय अत्री को देती है, जिनके मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत से उसे इस मकाम तक पहुंचाया। सैजल ने बताया कि वह हर रोज आठ से नौ घंटे तक पढ़ाई करती थी जिसमें उसकी माता का काफी सहयोग रहा है। सैजल ने अपने सहपाठियों को संदेश दिया है कि वह मेहनत व लग्न से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करें। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के प्रधानाचार्य डा. एचआर शर्मा ने इस सफलता का श्रेय सभी अध्यापकों को दिया है व विषेशकर प्रवक्ता संजय अत्री व उनके प्रवक्ता साथियों के सहयोग से इस विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में चमका है। उन्हांेने छात्रा सैजल अरोड़ा व उनके माता-पिता को इस सफलता के लिए बधाई दी। प्रवक्ता संजय अत्री ने इस सफलता के लिए सैजल अरोड़ा को बधाई देते हुए कहा कि उसकी कड़ी मेहनत रंग लाई। अत्री का कहना है कि हम सभी अध्यापक वर्ग व प्रधानाचार्य के सहयोग से हमारे स्कूल ने दूसरी बार वाणिज्य संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष संजय पाल ठाकुर समेत सभी अध्यापकों ने सैजल अरोड़ा व उसके माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App