सलूणी के 114 परिवारों को दिए गैस कनेक्शन

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

सलूणी  – जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रायोजित उज्जवला योजना के तहत आज हर गरीब का घर धुआं रहित हो रहा है। इसी योजना का नतीजा है कि एक ही दिन 114 सलूणी के गरीब परिवारों ने उज्ज्वला दिवस के दिनसस्ते दामों पर गैस ले अपने घर को उज्ज्वल किया। वह  बुधवार देर शाम सलूणी में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार जन हितैषी है। सरकार मूलभूत सुविधाओं सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने अपने सौ दिन के कार्यकाल में हर वायदे को पूरा किया है। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वोटों की राजनीति हेतु कांग्रेस ने बिना किसी व्यवस्था के ढेरों स्कूल और कालेज तो खोल दिए, लेकिन स्टाफ  उपलब्ध करवाना भूल गई। मगर अब ऐसा नहीं होगा। स्वास्थ्य केंद्रों में खाली चल रहे स्टाफ  की भी पूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सलूणी दौरे पर आने वाले हैं, जोकि क्षेत्रवासियों को कई सौगातें प्रदान करेंगे। इस मौके पर मदन ठाकुर, अनिल कुमार, मुकेश शर्मा, लेख राज व खेम राज मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App