सवा लाख छात्र देंगे इम्तिहान

By: Apr 11th, 2018 12:01 am

कालेजों में रूसा के तहत आज से आखिरी सेमेस्टर के पेपर

शिमला – रूसा के तहत बुधवार से छात्रों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं एचपीयू शुरू कर रही है। इसके तहत रूसा के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के लिए प्रदेश भर के कालेजों के साथ ही विवि के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा केंद्र के छात्रों को मिलाकर करीब सवा लाख के छात्र विवि द्वारा तय परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं देंगे। परीक्षाओं के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन जेनरेट कर दिए हैं। जिन छात्रों के परीक्षा फार्म की वेरिफिकेशन कालेज प्राचार्य या संस्थान प्रमुख द्वारा लॉगइन की गई है, उनके प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड विवि की ओर से ऑनलाइन जेनरेट कर दिए गए हैं। इसके लिए छात्र लॉगइन आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं। ऐेसे में पहली परीक्षा के लिए जिन छात्रों के एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए हैं, वे छात्र पहले दिन आई कार्ड दिखाकर परीक्षा दे सकते हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने इसे लेकर निर्देश सभी परीक्षा अधिक्षकों को दे दिए हैं। विवि का यह फैसला छात्रों को बड़ी राहत देने वाला है। इस फैसले के तहत अब जिन छात्रों के एडमिट कार्ड सॉफ्टवेयर पर जेनरेट नहीं हुए हैं, वे छात्र पहले दिन की परीक्षा आई कार्ड दिखाकर दे सकते हैं। इसके बाद दूसरे विषय की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड छात्र के पास होने के बाद ही उन्हें प्रवेश परीक्षा केंद्र में दिया जाएगा। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 141 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। 19 परीक्षा केंद्र रूसा के तहत होने वाली शास्त्री परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर विवि द्वारा तय परीक्षा शेड्यूल के तहत परीक्षाएं सभी सेमेस्टर की करवाई जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षाओं में किसी भी तरह की समस्या आती है, तो तुरंत समाधान किया जाएगा।

होनहारों के लिए पोर्टल भी

रूसा परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों का आंकड़ा अधिक होता है, ऐसे में परीक्षा शाखा ने परीक्षाओं के दौरान छात्रों की समस्या के समाधान के लिए परीक्षाओं से संबंधित हरेक शाखा का एमरजेंसी नंबर पोर्टल पर जारी किया है। इसमें परीक्षा शाखा, सिक्रेसी के साथ ही अन्य शाखाओं के फोन नंबर पोर्टल पर जारी किए हैं। छात्र समस्या के समाधान के लिए इन फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App