सांबा में विधवा सशक्तिकरण को बेकरी

By: Apr 25th, 2018 12:02 am

सांबा, योल — सांबा ब्रिगेड ने सैनिकों की विधवाओं के सशक्तिकरण के लिए एक बेकरी स्थापित की है। पुणे की एक गैर सरकारी संगठन ‘असीम फाउंडेशन’ ने इन विधवाओं को सेब और अखरोट की कुकीज तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया है, इन्हें मेट्रो में कारपोरेट ग्राहकों को पैक कर बेचा जाता है। अर्जित लाभ विधवाओं द्वारा साझा किया जाएगा और उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। ‘ओलिव ग्रीन बेकरी’ का उद्घाटन मंगलवार को सांबा मिलिट्री स्टेशन में किया गया। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल वाईवीके मोहन सहित बड़ी संख्या में सेना के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंद्र सिंह का संदेश पढ़ा गया, जिसमें पश्चिमी सेना कमांडर ने इस महान उद्यम, सेना द्वारा अपने सैनिकों के परिवारों का उनकी मृत्यु के उपरांत देखभाल करने की भरपूर प्रशंसा की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App