सीरिया पर मिसाइलों की जमकर बरसात

By: Apr 15th, 2018 12:08 am

वाशिंगटन— सीरिया में सात अप्रैल को बेगुनाह लोगों पर किए गए रासायनिक हमले के जवाब में अमरीका ने सीरिया पर शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि  मिसाइलों से हमला किया। इसमें फ्रांस और ब्रिटेन ने उसका साथ दिया। अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक दमिश्क और होम्स में 103 मिसाइलें दागी गईं। वहीं, सीरिया की वायु रक्षा सेवा ने अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन के इन संयुक्त हमलों का जवाब भी दिया। सीरियाई समर्थक रूस की सेना ने कहा है कि सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम ने 71 हमलावर मिसाइलों को मार गिराया। हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे हवाई हमले सीधे तौर पर रूस की नाकामी का नतीजा हैं। रूस बशर अल असद को रासायनिक हथियारों से दूर नहीं रख पाया। कार्रवाई का उद्देश्य रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल, प्रसार और उत्पादन पर अंकुश लगाना है। जब तक उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता हर तरह की जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। रूस ने यूएस, ब्रिटेन और फ्रांस की इस कार्रवाई को राष्ट्रपति पुतिन का अपमान करार दिया है। रूस ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमले में तीनों देशों ने कुछ अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग किया है। हवा में दूर तक लक्ष्य साधने में संभव मिसाइल और जेट से सीरिया पर हमला किया गया। सीएनएन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में बी-1 बांबर्स, टोरनैडो जेट्स के साथ युद्धपोत का भी प्रयोग किया गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App