सुविधा को बनाई नाली…आफत बन गई

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

बग्गी —देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हमारा देश साफ व स्वच्छ बने। अगर धरातल पर देखें तो कुछ और ही नजर आता है। बग्गी चौक पर बीबीएमबी द्वारा हाल ही में लाखों रुपए खर्च करने के उपरांत गंदे पानी की निकासी के लिए नाली को पक्का बनाया गया, ताकि लोगों को गंदगी की समस्या से निजात दिलाई जाए। बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा नाली को पक्का किए अभी महीना भी नहीं हुआ कि नाली लोगों के लिए आफत बन गई है। लोगों को बग्गी चौक पर बसों का इंतजार करने के लिए खड़े होना पड़ता हैं। पानी की निकासी अवरुद्ध होने की वजह से नाली यहां के व्यापारियों व राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गई है। लोग चौक पर नाली के पास खड़े बाद में होते हैं और रूमाल मुंह पर पहले रख देते हैं। एक जगह नाली में गंदा पानी रुकने से बीमारी फैलने का खतरा भी बन चुका है, जिसे देख बसों का इंतजार कर रहे लोगों में बीबीएमबी प्रबंधन के प्रति भारी रोष है।  लोगों का कहना है कि बीबीएमबी प्रबंधन के कार्य सराहनीय होते थे, लेकिन ठेकेदारी प्रथा में कार्य संतोषजनक नहीं हो रहे हैं। अधिकारी ठेकेदारों के हवाले ही कार्य छोड़ जाते हैं, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है। स्थानीय निवासी पवन कुमार, दिनेश कुमार, भादर सिंह, राम सिंह, बबलू, नरेंद्र कुमार, पप्पू, बिमला देवी, कृष्णा देवी, जीवन सिंह निर्मला देवी, गायत्री समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि नाली में रुके गंदे पानी से इलाके में बीमार फैलने का खतरा बन चुका है। शाम के समय मच्छरों की मार को सहना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा जो नाली का निर्माण करवाया है, इस कार्य का निरीक्षण करके इस नाली में सुधार लाने की मांग की है, ताकि नाली में रुके गंदे पानी से निजात मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App