सूखे से बचने के लिए करो होमवर्क

By: Apr 27th, 2018 12:07 am

उपायुक्त ने सभी विभागों को कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

हमीरपुर  – उपायुक्त हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा ने सूखे से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बारे में एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भी प्रेषित करने के लिए कहा गया है। गुरुवार को हमीर भवन में सूखे से निपटने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा क्लोरिनेशन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पेयजल के सैंपल भी नियमित तौर पर लेने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में पेयजल टंकियों की सफाई के बारे में भी आवश्यक कदम उठाएं तथा नियमित तौर पर स्कूलों में पेयजल की टंकियों की सफाई के बारे में आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजें। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में खराब हैंडपंपों की मरम्मत भी समयबद्ध करवाई जाए, ताकि गर्मियों में पेयजल की किसी भी स्तर पर किल्लत नहीं हो। उन्होंने कहा कि जलजनित रोगों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को पारंपरिक पेयजल स्रोतों की सफाई के बारे में भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। कृषि तथा बागबानी विभाग को भी सूखे की स्थिति में फसलों को बचाने तथा नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। इससे पहले एडीसी रतन गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए हमीरपुर जिला में संभावित सूखे की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बैठक में एसडीएम अरिंदम चौधरी, एसडीएम नादौन दिले राम, एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा, परियोजना अधिकारी डा. सुनील चंदेल, विकास खंड अधिकारी, शिक्षा उपनिदेशक सोमदत्त सांख्यान, डीएसपी रेणु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App