सैंज-बलग रोड की हालत खस्ता

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

सड़क पर बने गड्ढों से लागों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें

ठियोग – ठियोग उपमंडल के तहत आने वाली छैला सैंज बलग रोड़ की खस्ताहालत के कारण यहां से सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे सड़क में हैं, यही पता नहीं चल पा रहा है। सड़क की दयनीय हालत के कारण आए दिन यहां से गुजरने वाले वाहनों को किसी न किसी तरह का नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह रोड़ छैला से होते हुए आगे नैरीपुल होकर नौणी सोलन तक जाता है और इस रोड़ पर अधिकतर लोग छोटे वाहनों में ही सफर करते हैं। छैला से ननौ तक करीब 20 किलोमीटर सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे गाडि़यों को काफी नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे ठीक करने को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों के ध्यान में मामले को लाया गया है, लेकिन होता कुछ नहीं है। यहां तक कि लोक निर्माण विभाग इन गड्ढों को भरने के लिए इसमें मिट्टी तक नहीं डाल रहा। सबसे अधिक समस्या सैंज से आगे माईपुल बलग तक है। यहां पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यहां पर वाहन चालकों को काफी दूर-दूर तक पास देने जाना पड़ता है, जबकि सड़क में कोई ड्रेन व कल्वर्ट भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे बारिश के दौरान सारा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। स्थानीय लोगों में सैंज व्यापार मंडल के प्रधान भोपाल चौहान, सैंज पंचायत के वर्तमान प्रधान राजेंद्र शर्मा, बलग पंचायत के प्रधान हरनाम सिंह कंवर के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सड़क की खराब हालत को लेकर विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इसकी रिपेयर करवाई जाए, क्योंकि इस रोड़ पर वाहनों को चलाने से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। व्यापार मंडल सैंज के प्रधान भोपाल चौहान ने कहा कि छैला-सैंज बलग रोड बेहद ही दयनीय हालत में है। विभाग को चाहिए कि इसे समय रहते ठीक करवाया जाए क्योंकि इस रोड पर कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। इसके अलावा माईपुल आदि के साथ रोड़ काफी तंग है, जहां पर पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग द्वारा इसे चौड़ा नहीं किया जा रहा है। यहां पर लोगों को अपने वाहनों को निकालने में बेहद दिक्कतें आती हैं और जिस तरह का रोड यहां पर है उससे लोग काफी दुखी हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App