सोलन में खराब होने लगे फायर हाइड्रेंट पंप

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

सोलन  – सोलन शहर में आगजनी की घटनाओं को रोकने के  लिए लगाए गए फायर हाइड्रेंट पंप खराब होने लगे हैं, जिसके चलते फायर सीजन में आपातकालीन स्थिति में आग को बुझाने में दमकल विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दमकल विभाग के आंकडे़ के अनुसार वर्तमान में शहर के मुख्य स्थानों पर ही फायर हाईड्रोन पंप खराब हैं। इसमें शहर के  मालरोड पर मुरारी मार्केट, पुराना उपायुक्त कार्यालय, सन्नी साइड, महाविद्यालाय सोलन, कसाई गली, बाइपास शामिल है। इन जगहों पर लगे हाईड्रोन पंप पिछले एक वर्ष से खराब हैं। जानकारी के अनुसार सोलन शहर में आग की घटनाओें को रोकने के लिए लगाए गए हाईड्रेंट पंप खराब पड़े हैं। विभाग का कहना है कि इस बारे में सोलन नगर परिषद को पहले भी कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक पंपों को ठीक करने के बारे में नगर परिषद ने कोई भी कदम नहीं उठाया है। इस बारे में दमकल विभाग के फायर आफिसर महेश शर्मा ने बताया कि शहर में कई हाईड्रोन पंप खराब पड़े हुए हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App