स्कूली ‘सिक्योरिटी’ पर महामंथन आज

By: Apr 17th, 2018 12:05 am

 चंबा  —पहाड़ों की सर्पीली सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर दौड़ रही गाडि़यों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति मंथन करेगी। नूरपुर के चेली में हुए स्कूल बस हादसे के बाद पहले ही प्रशासन एवं परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है। स्कूल बस हादसे के बाद चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूली छात्रों को लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल की जा रहीं गाडि़यों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं परिवहन विभाग ने दो दर्जन के करीब गाडि़यों के चालान काटने के साथ तीन गाडि़यां जब्त भी की थीं, वहीं यह कार्रवाई आगे भी जारी है। मंगलवार को बचत भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में एसडीएम, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, शिक्षा के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में सड़क सुरक्षा के स्टीक बिंदुओं के साथ ही स्कूली छात्रों को ढोने वाली गाडि़यों पर भी फोकस रहेगा। चंबा में कई स्थानों पर सड़कों की बदतर हालात को देखते हुए खाद्य एवं अपूर्ती मंत्री ने बैठक के दौरान विभाग को भी फटकार लगाते हुए सड़कों की दशा सुधारने की बात कही है। सरकार पहले ही स्कूली छात्रों को ढो रही गाडि़यों के साथ अनुभवी चालकों को रखने के आदेश जारी कर चुकी है। साथ ही गाडि़यों की स्पीड निर्धारण के साथ ही उसमें सभी तरह के सुरक्षा उपकरण लगाने के भी निर्देश जारी किए हैं। उधर, परिवहन अधिकारी का कहना है कि मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App