हमीरपुर के छात्रों ने जमाया ऑल राउंडर ट्राफी पर कब्जा

By: Apr 14th, 2018 12:05 am

हमीरपुर— राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों की राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हमीरपुर व कंडाघाट का दबदबा रहा। हमीरपुर के छात्रों ने ऑल राउंड ट्राफी पर कब्जा जमाया। बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर बैडमिंटन, वालीबाल तथा टेबल टेनिस में उपविजेता रहा है। जबकि महिला वर्ग में बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा तथा कंडाघाट विजेता रहे। बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। इनमें समूह गान प्रतियोगिता में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर व सुंदरनगर संयुक्त रूप से प्रथम, राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट व कांगडा़ द्वितीय और कुल्लू तृतीय स्थान पर रहा। गजल गायन में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान पांवटा साहिब प्रथम,  हमीरपुर द्वितीय, बिलासपुर और तलवाड़ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहा। पहाड़ी लोक गायन में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर तथा पांवटा साहिब प्रथम, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ द्वितीय और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बिलासपुर तृतीय रहा। लोक नृत्य में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कुल्लु प्रथम, राजकीय महिला कंडाघाट द्वितीय और हमीरपुर तृतीय स्थान पर रहा। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वालीबाल में आयुष शर्मा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहडू, टेबल टेनिस में योगराज भाटिया राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कुल्लु, कबड्डी में विक्रम सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बिलासपुर और बैडमिंटन में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के शिवा को चुना गया। पुरूषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विश्व चंद्र तथा महिलाओं में प्रीति को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App