हिमाचली टोपी का रूस दीवाना

By: Apr 26th, 2018 12:04 am

मास्को शहर में 11 हजार रुपए कीमत देने को आतुर दिखे रशियन

सुंदरनगर — हिमाचली टोपी का देश में ही नहीं अपितु विदशों में भी विशेष सम्मान है। हिमाचल की टोपी और पहाड़ की संस्कृति की अलग सी पहचान है। इसके कद्रदानों की विदेशों में भी कमी नहीं है। ऐसा ही एक वाकया  रूस की राजधानी मास्को शहर में पेश आया, जब भारतीयों का एक दल वहां भ्रमण पर था । इस दल में से कुछ लोगों ने हिमाचली टोपी पहन रखी थी। इसी दौरान कुछ रशियन नागरिक हिमाचली टोपी को देख इतने दीवाने हुए कि भारतीय दल के पास आ पहुंचे और उन्हें टोपी देने की मांग करने लगे। उन्होंने हिमाचली टोपी के लिए 10 हजार रूबल रशियन करंसी यानी  तकरीबन 11 हजार 2 सौ रुपए की भी पेशकश भी कर डाली। यह जानकारी रशिया से सुंदरनगर से सबंध रखने वाले उद्यमी अश्वनी सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि रशियन नागरिकों की हिमाचली टोपी की इतनी दीवानगी देखते हुए उन्होंने मुफ्त में ही हिमाचली टोपी उपहार स्वरूप उन्हें भेंट कर दी। जिस पर रशियन नागरिकों की खुशी का ठिकाना नही रहा और वह टोपी पहन कर झूम उठे। यहां बता दें कि रूस में अधिकतर मौसम बेहद सर्द रहता है और गर्म कपड़ों की बेहद मांग रहती है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App